मुसाफिर सच्ची भूतिया कहानी| Musafir True Haunting Story
मुसाफिर सच्ची घटना पर आधारित भूतिया कहानी| आज मैं एक लंबे सफर पर जा रहा हूं| वैसे मेरा ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है गाड़ियों का एक शहर से दूसरे शहर आना जाना लगा रहता है नमस्कार मैं आपका दोस्त अनिल कुमार मेरा यह सफर हैदराबाद से शुरू होकर मद्रास और बेंगलुरु होते हुए केरला फिर बेंगलुरु और हैदराबाद आना था| तकरीबन हफ्ता 10 दिन मकर शंकर रात्रि का त्यौहार था| जो दक्षिण भारत में यानी के चेन्नई मैं काफी बड़ा त्यौहार माना जाता है| मुझे भी फिर त्योहार के समय अपने घर लौट आना था| मेरे बड़े गाड़ी ट्रक जब घर और ऑफिस के सामान या अलग-अलग शहर में पहुंचाते थे| मेरी गाड़ी का ड्राइवर और क्लीनर मद्रास और आंध्र प्रदेश के थे| त्यौहार के मौके पर छुट्टी लेना चाहते थे मैं अपना कारोबार बंद नहीं कर सकता था| मैं आज बस से मद्रास होते हुए केरला और बेंगलुरु पहुंचा हूं आज मैं अपनी गाड़ी ( कंटेनर ) ट्रक खुद चला कर हैदराबाद आ रहा था इलेक्ट्रॉनिक्स सामान काफी रात हो चुकी थी बेंगलुरु से में तकरीबन श्याम के 5:00 बजे अपनी ट्रक लेकर निकला था हैदराबाद के लिए काफी रात हो चु...